गिरफ्तारी देने रायपुर पहुंचे करणी सेना अध्यक्ष डॉ राज शेखावत, अलर्ट पर पुलिस विभाग

Wednesday, Nov 19, 2025-08:50 PM (IST)

रायपुर: रायपुर पुलिस द्वारा रंगदारी, सूदखोरी, धमकी और आर्म्स एक्ट के आरोपों में वीरेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ राज शेखावत ने लाइव होकर पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में गिरफ्तारी की धमकी दी थी। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद वे आज गिरफ्तारी देने रायपुर पहुंचे हैं।

देखें वीडियो

बता दें कि डॉ राज शेखावत ने वीरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी से संबंधित पुलिसवालों और रायपुर एसएसपी के घर में घुसने की धमकी दी थी। शेखावत की धमकी के बाद मौदहापारा थाने में थानेदार योगेश कश्यप ने शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में राज शेखावत अग्रिम जमानत ले ली है और इसकी औपचारिकता को पूरी करने लिए वो रायपुर पहुंचे हैं।

PunjabKesari

क्या है मामला और कौन है वीरेंद्र तोमर

दरअसल, वीरेंद्र तोमर के खिलाफ रायपुर पुलिस ने रंगदारी, सूदखोरी, धमकी और आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह जरूरतमंद लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसे देता था और फिर रकम न लौटाने पर धमकी और मारपीट करता था। उसके खिलाफ तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में कई केस दर्ज है और वह महीनों से फरार चल रहा था। तोमर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम एमपी, यूपी और हरियाणा तक भेजी गई थी। कई हफ्तों की कोशिख के बाद आखिरकार ग्वालियर में पकड़ा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News