Homework न करने पर KG2 के बच्चे को रूह कंपा देने वाली सजा, रस्सी से बांधकर पेड़ पर लटकाया...
Thursday, Nov 27, 2025-07:53 PM (IST)
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नारायणपुर के हंसवानी विद्या मंदिर में KG2 के एक छोटे बच्चे को सिर्फ इसलिए रस्सी से बांधकर पेड़ से घंटों तक लटका दिया गया, क्योंकि उसने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया था।
स्थानीय ग्रामीण ने बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही गांव में भारी आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते दर्जनों की संख्या में ग्रामीण स्कूल में जमा हो गए और दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।
शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) डी.एस. लकड़ा को मौके पर भेजा गया है। उन्हें पूरी घटना की जांच कर वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूल प्रबंधन का चौंकाने वाला बयान
सबसे हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि स्कूल के ऑपरेटर सुभाष शिवहरे ने टीचरों का बचाव करते हुए इस अमानवीय कृत्य को ‘छोटी सजा’ बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे को “डराने के लिए” ऐसा किया गया था क्योंकि वह “ठीक से पढ़ाई नहीं कर रहा था।” यह बयान घटना की गंभीरता को और बढ़ाता है और शिक्षा प्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने दोषी टीचरों पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल के ऑपरेटर के खिलाफ भी एक्शन की मांग की है।

