तेरे लिए रात-रातभर जागने वाला अब कभी नहीं उठेगा...स्टेटस लगाकर युवक ने दे दी जान

Tuesday, Nov 25, 2025-08:21 PM (IST)

गुना (गौरव शर्मा) : मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्यार में पड़े एक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। युवक का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। दरअसल, युवक को अपनी प्रेमिका से दूर होना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने स्टेट्स पर अपना दर्द बयां किया और इसके बाद अपनी जान गंवा दी। घटना गुना के कुम्हार मोहल्ला की है। जहां अरविंद प्रजापति का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका देखकर परिजनों के होश उड़ गए। वह रात में टैक्सी चलाने का काम करता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अरविंद प्रेम प्रसंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से गंभीर मानसिक तनाव में था।

PunjabKesari

मृतक के भाई अरुण प्रजापति ने बताया कि अरविंद बूढ़े बालाजी क्षेत्र की एक लडक़ी से प्रेम करता था। कुछ दिन पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिससे लडक़ी के परिजन नाराज़ हो गए थे। आरोप है, कि लडक़ी के भाइयों ने अरविंद को धमकियां दीं और दो-तीन दिन पहले आसमानी माता मंदिर चौराहे पर उसकी मारपीट भी की थी। इसी घटना के बाद से अरविंद तनाव में रहने लगा था। घटना वाली रात अरविंद देर से घर लौटा और परिजनों से कहा कि उसे सुबह जल्दी उठाया जाए। सुबह जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो दोपहर लगभग 2 बजे ताऊ के लडक़े ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो उसने कुंडी तोडक़र अंदर प्रवेश किया। जहां देखा कि अरविंद फांसी पर लटका है। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

PunjabKesari

मृतक के माता-पिता ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं, और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि उसके मोबाइल पर स्टेट्स में उसने अपनी बात लिखी है, कि तेरे लिए रात रात भर जागने वाला अब कभी नहीं उठेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News