रातभर पीछा, तड़के एनकाउंटर: 10 हजार का इनामी कपिल यादव पैर में गोली लगते ही गिरा
Monday, Nov 24, 2025-10:48 AM (IST)
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सोमवार तड़के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 10,000 रुपये के इनामी और दर्जनभर गंभीर अपराधों में वांछित बदमाश कपिल यादव को पुलिस ने उटीला थाना क्षेत्र के बंधौली ईंट भट्टों पर घेराबंदी कर शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम के पहुंचते ही कपिल यादव ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जो कपिल के पैर में लगी और वह वहीं ढेर होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे काबू कर लिया गया।
इससे पहले पुलिस उसके साथी अवध यादव को मेला ग्राउंड से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर चुकी थी। पूरी रात पीछा-करने की कार्रवाई के बाद पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी।
घायल कपिल यादव को उपचार के लिए जेएएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ASP अनु बेनीवाल का बयान
ASP अनु बेनीवाल ने बताया—
कपिल यादव शहरी बदमाश है और उस पर एक दर्जन से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं।
तीन हत्या के प्रयास के मामले भी शामिल हैं।
जमानत पर छूटने के बाद भी वह लगातार अपराध करता रहा।
तीन दिन पहले बीजेपी नेता पर हमला कर फरार हो गया था, जिसके बाद वह लगातार पुलिस की रडार पर था।
आज तड़के पुलिस ने उसे शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया है। उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

