MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी! 10 IAS अफसरों की बदलेंगी कुर्सियां, सरकार की बड़ी तैयारी

Friday, Nov 21, 2025-01:44 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक बदलाव होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक 10 से ज्यादा वरिष्ठ IAS अधिकारी इस सूची में शामिल हो सकते हैं। इसमें एक ACS और एक Principal Secretary स्तर के अधिकारी भी बताए जा रहे हैं।

सरकार की मंशा है कि जिन अधिकारियों को अब तक अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, उन्हें अब पूरा चार्ज सौंपा जाए।

 किन अधिकारियों पर पड़ सकता है बदलाव का असर?

सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कुछ अफसरों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
इसके अलावा जिन विभागों में अफसरों की कमी है, वहां नए अधिकारियों की तैनाती की तैयारी है।
मैदान में लंबे समय से काम कर रहे कुछ अफसरों को मंत्रालय में बुलाया जा सकता है।

 सितंबर में हुई थी बड़ी प्रशासनिक कसरत

सितंबर में 18 जिलों में जिला पंचायत CEO की नियुक्ति हुई थी, जिसमें—

12 जिलों में IAS अफसर

8 जिलों में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को जिम्मेदारी दी गई थी।

MP में जल्द ही प्रशासनिक हलचल देखने को मिलेगी। अधिकारियों की संभावित नई पोस्टिंग से कई विभागों की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव आ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News