ऐसा बयान देने वालों का सिर धड़ से अलग हो...IAS संतोष वर्मा के खिलाफ महिलाओं ने उठाया फरसा, दे डाली चेतावनी

Tuesday, Nov 25, 2025-06:22 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमाई हुई है। अजाक्‍स प्रांतीय अध्यक्ष और वरिष्ठ IAS संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण बेटियों को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान ने सामाजिक संगठनों और महिलाओं में तीखा आक्रोश भड़का दिया है। मामला इतना बढ़ गया कि ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी सीधे एमपी नगर थाने पहुंच गए और IAS अधिकारी के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की।

PunjabKesari

महिला ब्राह्मण समाज का उग्र विरोध “अब महिलाओं ने फरसा उठा लिया है”

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सावित्री तिवारी ने IAS वर्मा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “अब महिलाओं ने फरसा उठा लिया है। ऐसे बयान देने वालों का सिर धड़ से अलग कर दिया जाएगा। हम सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। अगर सरकार ने IAS संतोष वर्मा को तुरंत सस्पेंड नहीं किया तो 50 हज़ार से ज्यादा महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी।” उन्होंने आगे कहा कि समाज की बेटियों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो वे “हथियार उठाने” को भी मजबूर होंगी।

PunjabKesari

ब्राह्मण संगठनों ने थाने में दी शिकायत, कार्रवाई का दबाव बढ़ा

IAS संतोष वर्मा के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस को बताया कि इस तरह का बयान न सिर्फ समुदाय का मनोबल तोड़ता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी गंभीर रूप से प्रभावित करता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कार्रवाई में देर हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।

PunjabKesari

संतोष वर्मा ने मांगी माफी

बता दें कि संतोष वर्मा ने अपने कथित बयान को लेकर माफी भी मांग ली है। उन्होंने कहा “अगर मेरे शब्दों से किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। कुछ लोगों ने मेरे द्वारा कही गई बातों का केवल एक हिस्सा ही प्रचारित किया। जिन लोगों ने इस विवाद को हवा दी है, उन्होंने मेरे भाषण से केवल एक पंक्ति ली है।”

PunjabKesari

क्या था बयान जिस पर मचा बवाल

बता दें कि आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान प्रदेश और देश में सनसनी मचा दी है। संतोष वर्मा ने कहा है कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनाता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस विवादित बयान से बवाल मच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News