ढाई साल के मासूम को ऐसी बीमारी, जिसका इलाज 9 करोड़ में, मां-बाप ने MP की महिलाओं से मांगे 10-10 रुपए
Tuesday, Nov 18, 2025-07:14 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में कलेक्टर जनसुनवाई के दौरान एक मार्मिक मामला सामने आया, जब राजगढ़–ब्यावरा निवासी मां सारिका शर्मा अपनी ढाई साल की मासूम बेटी अनिका के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचीं। बच्ची SMA टाइप–2 (Spinal Muscular Atrophy) जैसी बेहद दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जिसका इलाज भारत में संभव नहीं है। इसका उपचार अमेरिका में होता है और इसके लिए लगभग 9 करोड़ रुपए की आवश्यकता है।

महिला ने जनसुनवाई में रोते हुए कहा, कि अगर हर लाड़ली बहन सिर्फ 10 रुपए दे दे, तो मेरी बच्ची की जान बच सकती है। उनकी यह गुहार सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। जिसके बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने इस गंभीर मामले को प्राथमिकता देते हुए कहा कि प्रशासन हर संभव मदद करेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि उद्योगपतियों, सामाजिक संस्थाओं और शहर के नागरिकों से संपर्क कर बच्ची के इलाज के लिए राशि जुटाने का प्रयास किया जाए। कलेक्टर ने शहरवासियों से भी आर्थिक सहायता की अपील की है, ताकि मासूम अनिका को समय रहते इलाज मिल सके।
दिल्ली एम्स में जारी है प्राथमिक इलाज
मासूम अनिका का फिलहाल इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा है, लेकिन आगे का उपचार ना मिलने पर स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है। पिछले कई महीनों से परिवार हर दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है।

