रात को खुशी खुशी सोया परिवार, सुबह 13 साल के बेटे की आंख खुली तो मां और बहन का हाल देख उड़े होश
Saturday, Oct 18, 2025-01:11 PM (IST)

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के शिकारी पारा इलाके में एक घर के अंदर मां-बेटी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, वहीं उसके पास ही बेटी मृत पाई गई।
जानकारी के अनुसार, मृतका निकिता पडौती थी, जिसके पति रविशंकर पडौती दल्लीराजहरा थाने में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे। करीब डेढ़ साल पहले उनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि तब से निकिता मानसिक रूप से काफी टूट गई थी।
घटना के वक्त निकिता का 13 साल का बेटा घर के दूसरे कमरे में सो रहा था। सुबह जब वह उठा, तो मां को फंदे पर और बहन को मृत अवस्था में देखकर वह घबरा गया और तुरंत पड़ोसियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने हर संभावित एंगल से जांच शुरू कर दी है- यह मामला आत्महत्या का है या कुछ और, इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।