‘मेरा नाम ज्योति है, अंधेरा नहीं होने दूंगा’- सिंधिया, कांग्रेस का नाम लिए बिना बोले- 2015 में...
Friday, Nov 28, 2025-08:34 PM (IST)
गुना (मिस्बाह नूर) : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को गुना जिले के दौरे पर 17 करोड़ की लागत से बनने वाले गुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यास किया। यह पूरी परियोजना 45 करोड़ की है, जिसका अलग-अलग चरण में निर्माण और विकास किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने पीजी कॉलेज के पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल परिसर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया, जिसमें गुना और बमौरी ब्लॉक के 9 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

सिंधिया ने बिना कांग्रेस का नाम लिया दावा किया कि उन्होंने (सिंधिया) 10 साल पहले 2015 में नए स्टेडियम का खाका बनाया था, जिसे तब दबा दिया गया था। उन्होंने आश्वासन दिया, जब तक मैं हूं, देर हो सकती है, अंधेर नहीं होने दूंगा। मेरा नाम ज्योतिरादित्य है तो ज्योति का प्रकाश आपके लिए हर योजना के आधार पर लेकर आऊंगा। उन्होंने कॉम्पलेक्स में 200 मीटर की बजाय 400 मीटर का दौड़ ट्रेक, साथ ही लॉन टेनिस, बास्केटबॉल और स्वीमिंग पूल सहित कई खेलों के ट्रैक बनाने की बात कही।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने डिजिटल दुनिया पर तंज कसा और स्वस्थ जीवन शैली का आह्वान किया। उन्होंने कहा, आज देखो तो हम सब डिब्बे यानी मोबाइल में कैद हो गए हैं। जितना डिब्बे से निकलकर हम सब खुले में आएंगे, सूर्य के प्रकाश के माध्यम से विटामिन डी लेंगे। उम्र जो भी हो अपनी तंदुरुस्ती मजबूत करेंगे, उतनी ही प्रोडक्टविटी हमारी बढ़ेगी। सिंधिया ने गुना की जनता से आह्वान किया कि वे अपने डिब्बे और घरों से बाहर निकलें-चाहे वह मोबाइल हो या टीवी वाला डिब्बा और खेल-कूद के मैदान में आएं। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बार हर श्रेणी और उम्र के लोगों का खेल महोत्सव आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इस नए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के माध्यम से गुना में नया खेलकूद का वातावरण तैयार करने की बात कही।

वहीं इस मौके पर मौजूद रहे गुना विधायक पन्नालाल शाक्य को सुनने के लिए एक बार फिर लोगों में उत्साह देखा गया। विधायक ने जैसे ही थामा, लोगों ने तालियां बजाना शुरु कर दिया और अधिकांश मोबाइल रिकॉर्डिंग मोड में नजर आने लगे। विधायक पन्नालाल ने अपने संबोधन में कहा कि अगर विराट कोहली बनते हो तो विदेश में कभी मत जाना। उन्होंने खिलाड़ियों को ध्यानचंद की तरह खेलने की प्रेरणा दी और कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि देश ने हमको क्या दिया, महत्वपूर्ण यह है कि हमने देश को क्या दिया। उन्होंने गुना की मिट्टी को रत्न पैदा करने वाली बताया और हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी बांके और आंटेराव कामले का उदाहरण भी दिया। सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करते हुए सिंधिया ने खिलाड़ियों को यही समय है, सही समय है" का मंत्र दिया और विशेष रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कभी मत समझना कि कुछ असंभव है।

