SIR प्रक्रिया में ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’! सज्जन बोले- BLO पर BJP जबरन नाम काटने का दबाव बना रही

Thursday, Nov 27, 2025-03:42 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के SIR (Special Summary Revision) की प्रक्रिया जारी है, लेकिन इस बीच राजनीति गर्माती जा रही है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग और सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी नेता और कार्यकर्ता BLOT (Booth Level Officer) पर दबाव डाल रहे हैं, जिससे मतदाता सूची में हेरफेर की आशंका बढ़ गई है। 

PunjabKesari, Election Pressure, Voter List Manipulation, SIR Process, Political Interference, BJP Accused, Congress Statement, BLO Pressure, Voter Rights, Madhya Pradesh Politics, Election Commission

कांग्रेस का दावा है कि BLO को ज्यादा से ज्यादा नाम काटने और फर्जी मतदाता जोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पार्टी नेताओं ने कहा कि आयोग ने अब तक प्रक्रिया के लिए कोई स्पष्ट गाइडलाइन या निश्चित समयावधि जारी नहीं की है, जिस कारण BLO अत्यधिक दबाव में काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के अनुसार, एक महीने की जगह यह प्रक्रिया दो महीने में भी पूरी की जा सकती है, लेकिन इसके बावजूद SIR को जल्द खत्म करने का दबाव चुनाव आयोग और बीजेपी दोनों द्वारा डाला जा रहा है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के सभी BLA (Booth Level Agents) सक्रिय मोड में हैं और किसी भी स्थिति में वोटरों के सही नाम कटने नहीं दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News