मध्यप्रदेश में कफ सिरप कांड पर सियासी तूफान तेज, राहुल गांधी करेंगे पीड़ित परिवारों से मुलाकात!

Wednesday, Oct 08, 2025-04:24 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने के बाद किडनी फेल होने से अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक घटना ने न सिर्फ प्रदेश, बल्कि पूरे देश को झकझोर दिया है। वहीं यह मामला अब राजनीतिक रूप से गरमा गया है। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को पूरी तरह घेर लिया है। वहीं ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने राज्य से पूरी रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जल्द ही छिंदवाड़ा दौरे की जानकारी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी फिलहाल विदेश दौरे पर हैं, और 9 अक्टूबर को भारत लौटते ही वे उत्तर प्रदेश के रायबरेली और मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जा सकते हैं। दोनों ही स्थानों पर हाल ही में दर्दनाक घटनाएं हुई हैं- रायबरेली में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या और छिंदवाड़ा में 19 बच्चों की मौत।

जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार लगातार राज्य सरकार पर हमला बोल रहे हैं, तो वहीं अब इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की एंट्री होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी एक हफ्ते के अंदर छिंदवाड़ा पहुंच सकते हैं। अपने इस दौरे के दौरान वे परासिया क्षेत्र में जाकर उन परिजनों से मुलाकात करेंगे जिनके बच्चों की मौत कथित तौर पर कफ सिरप पीने से हुई थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी का यह दौरा न केवल पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताने के लिए होगा, बल्कि प्रदेश में हो रही दवा आपूर्ति और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की बदहाली पर भी बड़ा राजनीतिक संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है।

कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की लापरवाही और घटिया दवा सप्लाई के कारण यह त्रासदी हुई, जबकि सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटनाक्रम के बाद यह साफ हो गया है कि कफ सिरप कांड अब सिर्फ एक स्वास्थ्य मुद्दा नहीं रहा, बल्कि प्रदेश की सियासत का बड़ा मुद्दा बन चुका है और राहुल गांधी का दौरा इस पर कांग्रेस के आक्रामक रुख को और तेज कर सकता है।। राहुल गांधी के दौरे को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं में हलचल तेज है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी जिला प्रशासन से हालात की पूरी जानकारी मांगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News