IAS संतोष वर्मा के बयान पर रामेश्वर शर्मा बोले- मूर्खों की बात पर ध्यान न दें, किसी की अपराधी मानसिकता नहीं चलेगी
Tuesday, Nov 25, 2025-02:55 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : IAS संतोष वर्मा के ब्राह्मण बेटियों पर दिए बयान को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल मचा हुआ है। उनके बयान पर सामाजिक संगठनों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। किसी ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है तो किसी ने उन्हें चरित्रहीन करार दिया है। इसी कड़ी में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने संतोष वर्मा के बयान को मूर्खता भरा बताया है।
उन्होंने कहा कि सनातन और हिंदू एकता जिंदा रहेगी। जितने भी जातिवाद लोग हैं जो हिंदू एकता भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदू एक है और रहेगा। सब बेटियों का सम्मान है। सब बेटियां सुरक्षित हैं। किसी की भी अपराधी मानसिकता चलेगी नहीं।
क्या था बयान जिस पर मचा बवाल
बता दें कि आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान प्रदेश और देश में सनसनी मचा दी है। संतोष वर्मा ने कहा है कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनाता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस विवादित बयान से बवाल मच गया है।
IAS संतोष वर्मा ने दिया स्पष्टिकरण
वहीं दूसरी ओर संतोष वर्मा ने अपने बयान को लेकर कहा है कि उनके बयान को काटकर वायरल किया जा रहा है। पूरा बयान सुनेंगे तो मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। संतोष वर्मा ने कहा है कि कुछ लोग कहते हैं कि कोई दलित परिवार से कोई IAS बन जाए तो फिर उस परिवार को आरक्षण नहीं मिलता चाहिए। लेकिन मैं कहता हूं कि मुझ जैसे कोई दलित के बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान करे या शादी करे तब आरक्षण खत्म होना चाहिए।

