चुनाव आयोग के खिलाफ सचिन पायलट की हुंकार, बोले- भाजपा के लिए काम करना बंद करें, बघेल बोले- EC BJP का है
Thursday, Sep 18, 2025-02:12 PM (IST)

बेमेतरा (ममता ग्वालवंशी): छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कांग्रेस ने गुरुवार को ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मंच पर कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट का कार्यकर्ताओं ने गजमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे सहित दर्जनों पूर्व मंत्री और नेता मौजूद रहे।
BJP सरकार पर बरसे सचिन पायलट
'वोट चोर-गद्दी छोड़' यात्रा के तीसरे दिन कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र को कमजोर किया है। सचिन पायलट ने कहा, ‘राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत पेश किए, लेकिन आयोग ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें ही नोटिस थमा दिया। वहीं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर भी यही आरोप लगे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।’ कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग पर भाजपा सरकार के लिए काम करने का आरोप लगाया और दावा किया कि छत्तीसगढ़ की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी। भाषण के दौरान अजान की आवाज़ आने पर पायलट ने तकरीबन डेढ़ मिनट तक मौन रहकर धार्मिक भावनाओं का सम्मान भी किया।
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य नेताओं ने कहा कि ‘भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी, किसान बिल और कोरोना जैसे मुद्दों पर हिटलरशाही रवैया अपनाया।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत कर चुनाव जीते हैं और यह जनता के वोटों से नहीं बल्कि 'वोट चोरी' से हासिल हुई जीत है। नेताओं ने कहा कि कांग्रेस अब इस "वोट चोरी" की सच्चाई को जन-जन तक पहुंचाने का अभियान चला रही है। इसी कड़ी में बेमेतरा की यह सभा आयोजित की गई।