MP: शारीरिक कमजोरी से जूझ रहे युवक ने काट दिया अपना गुप्तांग, पुलिस को सुनाई फिल्मी कहानी!

Saturday, Oct 04, 2025-12:49 PM (IST)

नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा शहर के गांगई ग्राम में वसंत पाली के गुप्तांग काटने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। गाडरवारा पुलिस ने खुलासा किया कि वसंत पाली ने स्वयं अपना गुप्तांग काटा। एसडीओपी रत्नेश मिश्रा के अनुसार, वसंत पाली पहले से शारीरिक कमजोरी की बीमारी और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। अवसाद और मानसिक कमजोरी की हालत में उसने सर्जिकल ब्लेड से खुद को चोट पहुंचाई, जिससे यह घटना हुई।

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाई। उसने बताया कि एक मोटरसाइकिल वाले ने उसे रोका और 3-4 लोग जिनके चेहरे ढके हुए थे, ने उसे रोड पर घसीटकर हमला किया।

लेकिन पुलिस की जांच में यह पूरा मामला मनगढ़ंत निकला। वसंत पाली ने खुद अपने ऊपर हमला किया और पूरी कहानी छुपाने के लिए बनाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News