सड़क पर कहर: उज्जैन में दर्शन से लौट रहे युवकों की कार कंटेनर से टकराई, 3 की मौत, 1 घायल!
Saturday, Oct 18, 2025-02:44 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह ठाकुर): मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मां बगलामुखी मंदिर से लौट रहे चार दोस्तों की कार रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों की पहचान —
आदित्य पंड्या (22) – एमबीए छात्र, मसवाड़िया निवासी
अभय पंडित (20) – पासलोद, इंगोरिया निवासी
राजेश रावल (50) – पंडित, निवासी गरीराज, उज्जैन
घायल शैलेंद्र आचार्य (20) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। कंटेनर चालक
हादसे के बाद फरार, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
तीनों युवक मां बगलामुखी के दर्शन कर लौट रहे थे — घर नहीं लौट पाए...