नम आंखों से युवा सब-इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह को दी गई विदाई, पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ भावुक हुआ शहर,हर कोई अनहोनी से हैरान
Sunday, Oct 19, 2025-10:53 PM (IST)
गुना (मिसबाह नूर): अशोकनगर कोतवाली में पदस्थ और गुना के रहने वाले सब-इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाहा को अंतिम विदाई नम आंखों के साथ दी गई। आज रविवार को उनके गृह निवास गुना के कोल्हुपुरा में गमगीन माहौल के बीच अंतिम संस्कार किया गया। एक होनहार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के इस आकस्मिक निधन से गुना सहित पूरे पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है। हर कोई एक नौजवान अधिकारी की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहा है।

गौरतलब है कि एसआई अक्षय कुशवाहा खरगोन में एक वारंटी की तलाश में ड्यूटी पर गए थे। उन्होंने शुक्रवार रात करीब 1 बजे गोपाल होटल में कमरा बुक किया था। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे तक जब उन्होंने कमरा नहीं खोला, तो होटल स्टाफ ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। खरगोन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा तोड़ा, तो अक्षय कुशवाहा का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। खरगोन पुलिस ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या मौत के पीछे कोई अन्य वजह है।
लिहाजा खरगोन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिवंगत एसआई अक्षय कुशवाहा का शव पोस्टमार्टम के बाद खरगोन से उनके गृह जिले गुना लाया गया। रविवार को गुना के कोल्हुपुरा स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दुखद अवसर पर अशोकनगर पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी गुना पहुंचे और उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। शहर के गणमान्य नागरिक और अक्षय के परिचित भी बड़ी संख्या में अंतिम यात्रा में शामिल हुए और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

