स्कूल का स्टिंग करने पहुंचा यूट्यूबर, टीचर मैडम ने चप्पल से पीटा, मंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश

Friday, Oct 10, 2025-12:55 PM (IST)

दमोह: दमोह जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला शिक्षक ने सवाल पूछने आए यूट्यूबर को चप्पल से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम पंचायत मंझगुआ के हिनौती आजम प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सोना मरावी से एक निजी यूट्यूब चैनल के संचालक पुष्पेंद्र लोधी ने स्कूल से जुड़े कुछ सवाल पूछे थे। इसी दौरान शिक्षिका आपा खो बैठीं और गुस्से में आकर यूट्यूबर की चप्पल से पिटाई कर दी। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया। घटना की जानकारी लगते ही संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, जो क्षेत्र के विधायक भी हैं, ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को महिला शिक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News