गुना में खेत जुताई में मिली थी भगवान विष्णु मूर्ति की 2 हजार साल पुरानी मूर्ति ,लोगों ने बनवाया भव्य मंदिर, जयवर्धन सिंह ने चढ़ाए 56 भोग

Friday, Oct 03, 2025-10:52 PM (IST)

गुना(मिसबाह नूर): गुना जिले की राघौगढ़ तहसील में स्थित ग्राम कोलुआ डांग में अक्टूबर 2023 में खेत की जुताई के दौरान भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति मिली थी। करीब तीन फीट ऊंची यह प्रतिमा वेंकटेश्वर स्वरूप की है, जिसमें भगवान चारों हाथों में सुदर्शन चक्र, शंख, गदा और पद्म कमल धारण किए हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रतिमा लगभग दो हजार साल पुरानी है और काले पत्थर से निर्मित है जिसकी चमक आज भी बरकरार है।

PunjabKesari

मूर्ति मिलने के बाद ग्रामवासियों ने मिलकर यहां मंदिर का निर्माण कराया। इस काम में विधायक जयवर्धन सिंह ने भी सहयोग दिया। आज यह स्थान पूरे इलाके में आस्था का बड़ा केंद्र बन चुका है। शुक्रवार को ग्यारस के पावन अवसर पर जयवर्धन सिंह अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे।

PunjabKesari

उन्होंने भगवान विष्णु का विधिवत पूजन कर 56 भोग अर्पित किए और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News