सोशल मीडिया पर दोस्ती कर किया अपहरण, फिर नाबालिग लड़की के साथ रात भर मिटाई हवस की प्यास..
Thursday, Oct 16, 2025-05:14 PM (IST)

शिवपुरी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती ने एक नाबालिग लड़की की ज़िंदगी में बड़ा तूफान ला दिया। शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र से गायब हुई 17 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पन्ना जिले से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी की किशोरी की सोशल मीडिया पर सागर जिले के ग्राम बगरोही निवासी अभिषेक प्रजापति से दोस्ती हुई थी। चैटिंग का सिलसिला बढ़ा तो दोनों के बीच प्यार हो गया। आरोपी पहले भी किशोरी से मिलने शिवपुरी आ चुका था, लेकिन परिजनों को भनक तक नहीं लगी। आरोपी ने किशोरी को पन्ना ले जाकर उसके साथ रेप किया है।
कुछ दिन पहले युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर पन्ना जिले के ग्राम रिछोड़ा ले गया। जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने तुरंत देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए साइबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस की और टीम बनाकर दबिश दी। आखिरकार पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को पन्ना से बरामद कर लिया और आरोपी अभिषेक प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया।
देहात थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया, जबकि नाबालिग को काउंसलिंग के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया। आपको बता दें कि मेडिकल जांच में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।