संस्कारधानी जबलपुर में युवती से रेप! 18 वर्षीय युवती को सोशल मीडिया पर युवक से दोस्ती पड़ी भारी,शादी का वादा करके लूटी आबरु!

Saturday, Oct 04, 2025-05:31 PM (IST)

जबलपुर( डेस्क): संस्कार धानी जबलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर एक युवती से रेप किया गया।वारदात जिले के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र की है।  18 वर्षीय युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए युवक से हुई थी और बात रेप तक जा पहुची। आरोपी  पनागर का रहने वाला है । एक साल पहले उसने लड़की को मिलने के लिए एक होटल में बुलाया और शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। 19 सितबर को भी एक होटल में युवती के साथ शारिरिक संबंध बनाए गए

जानकारी के मुताबिक युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे 27 सितबर को शहपुरा टोल नाका के पास बुलाया। वहां उसने होटल में युवती से संबंध बनाए और उसकी सहेली के घर पर छोड़ दिया और बाद मे साथ ले जाने की बात कही।  लेकिन बाद में वो युवती के धमकाने लगा। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News