भाई की हवस के जाल में फंसी बहन, 3 साल बाद साहस जुटाकर युवती ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
Monday, Nov 24, 2025-05:36 PM (IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाने में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने ही रिश्ते के भाई पर तीन साल तक लगातार शोषण और ब्लैकमेल ओर रेप करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका मानसिक और शारीरिक शोषण करता रहा। डर और धमकी की वजह से पीड़िता कई साल तक इस डरावने खेल में फंसी रही।
घटना की शुरुआत
यह घिनौना मामला साल 2022 से शुरू हुआ, जब पीड़िता केवल 17 साल की थी। शिकायत में उसने बताया कि आरोपी ने उसे होटल स्काई पैलेस बुलाकर पहली बार उसका रेप किया। इसके बाद उसने शादी का झांसा और धमकी देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर पीड़िता का शोषण किया।
तीन साल तक चली मानसिक यातना
अब कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा बन चुकी पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। कभी शादी का वादा करता और फिर मुकर जाता। इस डर और मानसिक प्रताड़ना में तीन साल बीत गए।
आखिरकार टूटा डर
जब पीड़िता ने महसूस किया कि आरोपी न तो छोड़ रहा है और न ही धमकाना बंद कर रहा है, तब उसने हिम्मत करके पुलिस से मदद ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

