खंडवा में व्यस्ततम चौराहा पर दिनदहाड़े वारदात, नकली पुलिस, बीमा एजेंट बनकर लूटी बाइक

Saturday, Feb 01, 2025-06:55 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में खुद को पहले पुलिसकर्मी फिर बीमा कंपनी का एजेंट बताकर लूट का मामला सामने आया है। तीन लोगों ने खुद को पहले पुलिस वाला बताकर बाइक चेकिंग के नाम पर एक ग्रामीण की बाइक रोकी और उसे थाने ले जाने के नाम पर उसकी बाइक लेकर फरार हो गये। अब असली पुलिस नकली पुलिस को पकड़ने के लिए मशक्कत कर रही है। तीन बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर एक बाइक सवार को रोका। चालानी कार्रवाई की बात करते हुए गाड़ी के कागजात मांगे। फिर कागजात में कमी की बात करते हुए गाड़ी जब्त करने की बात कही। गाड़ी को थाने ले जाने के बहाने एक बदमाश ने बाइक अपने हाथ में ली। फिर युवक को पीछे बैठा लिया। 

रास्ते में युवक को उसने धक्का देकर बाइक से फेंका और गाड़ी लेकर भाग निकला। उसके दो अन्य साथी दूसरी बाइक से फरार हो गए। शिकायत दर्ज कर मोघट थाना पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। ये वारदात दिनदहाड़े शहर के मानसिंग मिल के पास हुई है। पुलिस के अनुसार रुस्तमपुर निवासी संतोष राठौर बाइक लेकर शहर आए थे। मानसिंह मिल के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका। उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि चैकिंग अभियान चल रहा है। गाड़ी के कागजात बताओ।

PunjabKesari राठौर ने कागजात बताए तो वह आनाकानी करने लगे। पुलिस की तरह रौब झाड़ते हुए उन्होंने कहा कि कागजात में कुछ कमी है। गाड़ी थाने लेकर चलो। कहारवाड़ी तक वे आए उसके बाद धक्का देकर गाड़ी से नीचे फेंक दिया। फिर उसकी बाइक लेकर बदमाश भाग निकले। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए मानसिंग मिल से लेकर कहारवाड़ी तक दुकान व रोड़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है उससे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News