नीमच में फंदे पर लटका मिला युवती का शव, सुसाइड का कारण अज्ञात
Thursday, Mar 20, 2025-06:59 PM (IST)

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में जावद थाना क्षेत्र में आने वाले नया गांव में 18 साल की युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, यह घटना बुधवार देर रात की है। युवती को परिजनों ने उसके कमरे में फांसी पर लटका देखा और तत्काल उसे जिला अस्पताल नीमच लाया गया।
यहां पर डॉक्टरों ने चेक करने के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया था। गुरुवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम पुलिस की मौजूदगी में किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस ने युवती के परिजनों से भी इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।