इंदौर में ट्रक ड्राइवर का बड़ा कांड! 18 व्यापारियों का माल लेकर फरार,एक हफ्ते पहले ही नौकरी पर रखा था
Thursday, Sep 25, 2025-05:12 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक ट्रक ड्राइवर 18 व्यापारियों का माल लेकर फरार हो गया। आरोपी ड्राइवर को ट्रांसपोर्ट में एक हफ्ता पहले ही नौकरी पर रखा था लेकिन वो बड़ा कांड करके फरार हो गया। ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर रावजी बाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर को ट्रांसपोर्टर ने एक सप्ताह पहले ही नौकरी पर रखा था। इसके बाद उसने ट्रक में व्यापारियों का लाखों रुपये का माल लोड किया और कांड करके गायब हो गया।इतना ही नहीं, ड्राइवर ट्रांसपोर्टर की बाइक और मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस उसकी खोज मे जुट गई है। राजेंद्र नगर, द्वारकापुरी और रावजी बाजार संयुक्त रूप से इस मामले की जांच कर रही है।
पहले चालक ने ट्रांसपोर्टर का विश्वास जीता
पुलिस टीमों ने ट्रक और आरोपी की तलाश के लिए विभिन्न जगहों पर दबिश दी है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की पहचान कर ली गई है । संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
एडिशनल डीसीपी दंडोतिया ने यह भी बताया कि आरोपी ने एक सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। वह पहले से ही ट्रांसपोर्टर का विश्वास जीतने में लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस ट्रक के लोकेशन की ट्रैकिंग कर रही है और माल को बरामद करने के प्रयास जारी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और व्यापारियों का माल सुरक्षित रूप से बरामद किया जाएगा।