‘बेटी बचाओ अभियान’ की उड़ रही है धज्जियां, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर प्रशासन ने मारा छापा

Monday, Oct 14, 2019-12:45 PM (IST)

डबरा (भरत रावत): जिले के सीपी कॉलोनी मुरार में अवैध रूप से संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर SDM मुरार जयति सिंह के निर्देशन पर स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा है। लिंग परीक्षण के लिए प्रयोग की जाने वाली चाइनीस पोर्टेबल मशीन एवं एक मोबाइल जब्त किया है वहीं टेक्नीशियन मौके से फरार हो गया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Dabra News, CP Colony Murar, Ultrasound Center, Chinese portable machine and a mobile seized, Administration raid

दरअसल चीन में बने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीनों का इस्तेमाल भ्रूण के लिंग की जांच के लिए प्राइवेट स्वास्थ्य टेक्नीशियन के लोग भ्रूण परीक्षण के लिए करते हैं जो कानूनी रूप से पूर्ण तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा था। जिसकी शिकायत मिलते ही प्रशासन ने यहां छापा मारा, लेकिन टेक्नीशियन मौके से फरार हो गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News