नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेसियों का कथित ऑडियो वायरल, नरोत्तम मिश्रा ने शेयर कर उठाए सवाल

6/29/2024 12:42:11 PM

भोपाल ( विनीत पाठक ) : मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं 1 जुलाई से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के हंगामेदार होने की बात भी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कही है। इस बीच पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को एक कथित ऑडियो ट्वीटर पर शेयर किया है। ये ऑडियो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बताया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता कह रहे हैं कि "सारंग को फंसाने की नौटंकी है सारी, इसी चक्कर में आज पार्टी की यह हालत हो गई है।" हालांकि बातचीत करने वालों की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन ऑडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता कहते सुनाई दे रहे हैं कि सारंग की क्या गलती है..? अधिकारी की गलती रहती है...उनको देखना चाहिये क्या चल रहा है... साथ ही कार्यकर्ता ये भी कह रहे हैं कि बड़े नेता अपनी राजनीति चमकाने छोटे कार्यकर्ताओं को पिटवाना चाहते हैं।

कथित ऑडियो को ट्वीट करते हुए प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने लिखा कि झूठ की राजनीति करने वाली कांग्रेस का चरित्र फिर सामने आ गया है। वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। आप सब भी सुने विधानसभा सत्र के दौरान यह षड्यंत्र कांग्रेस की लोकतंत्र में आस्था भी बताता है। अब इस ऑडियो को लेकर कांग्रेस नेता सवालों के घेरे में हैं। बीजेपी लगातार इस ऑडियो पर सवाल खड़े कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News