आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

2/26/2019 12:28:09 PM

मुरैना: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, "सरकार ने मांगे पूरी नहीं की तो जो हाल प्रदेश में भाजपा का हुआ वही कांग्रेस का होगा"।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, जिले में भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता प्राप्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन के माध्यम से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। उनकी मुख्यत:हैं-

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को 10 वर्ष पूर्ण होने व योग्यता अनुभव के आधार पर 1997 के आदेश के तहत सुपर वाइजर बनाया जाए।
  • महाराष्ट्र सरकार की तरह ग्रीष्म अवकाश व दीपावली बोनस दिया जाए।
  • तीन माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसका अबिलम्ब भुगतान कराया जाए।
  • जून 2018 से अब तक आंगनबाड़ी भवनों का किराया नहीं मिला है जिससे आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के कगार पर है।
  • बढ़ा हुआ भवन भाड़ा 2014 से किसी आंगनवाड़ी केंद्र को प्राप्त नहीं हुआ है जल्द निराकरण किया जाए जैसी बहुत सी समस्याओं है जिनका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News