30 लाख के हीरे-सोने के गहने और नगदी चुराने वाला गिरफ्तार, घर के नौकर ने ही दिया था वारदात को अंजाम

Tuesday, Jan 31, 2023-12:08 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में 30 लाख के हीरे और सोने के आभूषण सहित 1 लाख रुपये की नगदी चोरी का खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि घर का नौकर ही निकाला। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ़्तार कर लिया है।

PunjabKesari

दरअसल मामला पलासिया थाना क्षेत्र के साकेत नगर में रहने वाले व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई कि जब परिवार शादी समाहरोह में शहर से बाहर गया था तो वापसी पर आकर देखा कि घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में रखे अलमारी से हीरे और सोने के आभूषण समेत एक लाख रुपये नगदी चोरी कर ली है। जहां घटना के बाद से ही घर का नौकर लापता है। पुलिस ने घटना में संदिग्ध नौकर विक्रम कीर को राजस्थान के उदयपुर से हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जहां विक्रम कीर ने चोरी की घटना को करना कबूल किया पुलिस ने आरोपी नौकर विक्रम से 28 लाख का माल जब्त किया है। जहां आरोपी ने घर में नौकरी कर दो महीने तक रेकी की और चोरी की वारदात को अंजाम दिया फिलहाल पकड़े गए आरोपी से अन्य और भी वारदातों के मामलों में पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News