खरगोन में शराब दुकानों पर खतरनाक हमला,लाखों रुपये की बोतलें तोड़ी, इलाके में मचा हड़कंप

Thursday, Nov 20, 2025-11:04 PM (IST)

खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन से एक बडी खबर सामने आ रही है। झिरन्या की शराब दुकानों पर 50 से अधिक अज्ञात लोगों ने की जमकर तोडफोड़ की है।लाठी और डंडों से हंमला करके दोनो शराब दुकान में तोडफोड की गई है। शासकीय शराब दुकानों पर मचाए गए इस कोहराम में काफी तबाई हुई है और लाखों रूपए की शराब की बोतलें बर्बाद हो गई है।

PunjabKesari

आशंका जताई जा रही है कि जयश अध्यक्ष से शराब माफियाओं द्वारा की गयी मारपीट से आक्रोशित जयश कार्यकर्ताओ ने शराब दुकानों पर तोड़फोड़ की है। आज दोपहर को ही  जयश अध्यक्ष का ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब परिवहन करने वाले लोगों से विवाद हुआ था।  जयश अध्यक्ष ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी। माना जा रहा है कि ये उसी विवाद का नतीजा है।

शराब दुकान पर की गई तबाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लिहाजा चैनपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। लिहाजा इस तोड़फोड़ के बाद काफी तनाव का माहौल है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News