खरगोन में शराब दुकानों पर खतरनाक हमला,लाखों रुपये की बोतलें तोड़ी, इलाके में मचा हड़कंप
Thursday, Nov 20, 2025-11:04 PM (IST)
खरगोन (रामेश्वर बड़ोले): खरगोन से एक बडी खबर सामने आ रही है। झिरन्या की शराब दुकानों पर 50 से अधिक अज्ञात लोगों ने की जमकर तोडफोड़ की है।लाठी और डंडों से हंमला करके दोनो शराब दुकान में तोडफोड की गई है। शासकीय शराब दुकानों पर मचाए गए इस कोहराम में काफी तबाई हुई है और लाखों रूपए की शराब की बोतलें बर्बाद हो गई है।

आशंका जताई जा रही है कि जयश अध्यक्ष से शराब माफियाओं द्वारा की गयी मारपीट से आक्रोशित जयश कार्यकर्ताओ ने शराब दुकानों पर तोड़फोड़ की है। आज दोपहर को ही जयश अध्यक्ष का ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब परिवहन करने वाले लोगों से विवाद हुआ था। जयश अध्यक्ष ने शराब ठेकेदार के कर्मचारियों पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी। माना जा रहा है कि ये उसी विवाद का नतीजा है।
शराब दुकान पर की गई तबाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लिहाजा चैनपुर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। लिहाजा इस तोड़फोड़ के बाद काफी तनाव का माहौल है।

