पत्रकारों को बड़ी राहत: हेल्थ इंश्योरेंस की डेडलाइन बढ़ी, पर्सनल पॉलिसी पर GST जीरो, देखें पूरी खबर..
Sunday, Sep 28, 2025-12:03 PM (IST)

भोपाल। प्रदेश के पत्रकारों के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब स्वास्थ्य व दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी गई है। यानी पत्रकार साथियों के पास आवेदन करने के लिए तीन दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है।
इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 में भी वही प्रीमियम लागू होगा, जो 2024-25 में निर्धारित था। बढ़ा हुआ हिस्सा प्रदेश सरकार स्वयं वहन करेगी। जनसंपर्क विभाग ने सभी पत्रकारों से अपील की है कि समय रहते आवेदन कर लाभ उठाएं। अधिक जानकारी और फार्म भरने की सुविधा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpinfo.org
पर उपलब्ध है।
केंद्र सरकार की ओर से एक और बड़ी सौगात:
व्यक्तिगत जीवन व स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर अब जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। हालांकि, ग्रुप इंश्योरेंस योजनाओं पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।