सराफा में गोलियों की बारिश, भागते बदमाशों का SP से हो गया आमना-सामना, फिर जो हुआ...

Monday, Nov 24, 2025-08:23 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मुरार के सदर बाजार में सोमवार दोपहर को सनसनीखेज वारदात सामने आई। बाइक सवार चार बदमाशों ने सराफा दुकान को निशाना बनाया और मात्र 10 मिनट में 25 राउंड गोलियां दाग दीं। इस गोलीबारी में चार गोलियां दुकान में लगी, जबकि तीन-चार गोलियां आसपास की दुकानों में भी लगीं।

PunjabKesariघटना के तुरंत बाद ग्वालियर पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह खुद मौके पर पहुंचे और बदमाशों के पीछे छापेमारी का आदेश दिया। बदमाश जौरासी के घने जंगलों की ओर भाग निकले, और उनकी तलाश में पुलिस की सर्चिंग अभियान जारी है।

इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है और नागरिकों में भय का माहौल है। पुलिस ने सभी दुकानदारों और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।

PunjabKesariअब सवाल ये उठता है: क्या पुलिस जल्द ही इन बदमाशों को पकड़ पाएगी और मुरार की सुरक्षा को दुरुस्त करेगी?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News