खुद को कर्नल बताने वाला 10वीं फेल युवक गिरफ्तार

Tuesday, Oct 02, 2018-01:46 PM (IST)

भोपाल: राजा भोज एयरपोर्ट से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दसवीं फेल आरोपी मिलेट्री की वर्दी पहनकर वसूली कर रहा था। और वह एग्जिट गेट के पास खड़ी टैक्सी वालों को रकम देने के लिए धमका रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। और उससे पूछताछ जारी है।

PunjabKesari

गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी अमन तिवारी एयरपोर्ट के एग्जिट गेट के पास टैक्सी पार्किंग में मिलेट्री के ब्लैक कमांडो वाली वर्दी पहन कर खड़ा था। वर्दी पर तीन सितारे के अलावा उसने मिलेट्री के सेफ्टी शूज भी पहने हुए थे। जालसाज टैक्सी वालों पर गाड़ी सही से खड़ी करने, एक लाइन में पांच से अधिक गाड़ी न खड़ी करने की नसीहत दे रहा था। टैक्सी थोड़ी भी गड़बड़ दिखने पर वह जब्त कराने व चालान कराने की धमकी दे रहा था। उसने टैक्सी वालों को यह भी कहा कि कुछ समय बाद वह सभी टैक्सी वालों को कुछ अमाउंट बताएगा, आगे से गाड़ी खड़ी करने के लिए वही रकम उन्हें गाड़ी खड़ी करने के लिए उसे देना होगा। इसके बाद जालसाज बेसमेंट की पार्किंग में पहुंच गया। यहां भी उसने लोगों को धमकाया और बाहर आने के बाद एग्जिट पार्किंग पर बैठे कर्मचारियों से उनके काम करने का तरीका पूछने लगा। जिस पर लोगों को शंका होने के बाद थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई । पुलिस ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News