MP हाईवे पर अमेज़ॉन कंटेनर लूट, ड्राइवर को बंदूक दिखाकर बनाया बंधक, बोले - शांत रहो नहीं तो गोली मार देंगे..
Saturday, Sep 20, 2025-11:46 AM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के गौरझामर क्षेत्र से गुजरते हुए नेशनल हाईवे-44 पर एक बड़ा लूट का मामला सामने आया। गुड़गांव से नागपुर जा रहे एक कंटेनर को अपराधियों ने रोककर लूट लिया और ड्राइवर को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया। घटना का पूरा दृश्य कंटेनर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है।
घटना की पूरी कहानी:
बिहार के रहने वाले दीपचंद अवध पटेल गुड़गांव की एसएस लॉजिस्टिक कंपनी में ड्राइवर हैं। 16 सितंबर की सुबह उन्होंने अमेजॉन का माल लेकर कंटेनर (HR 55 AP 0049) नागपुर के लिए रवाना किया। गाड़ी में GPS और सामने CCTV कैमरा लगाया हुआ था।
रात 2 बजे 17 सितंबर को सिलारपुर के पास एक और कंटेनर (HR 55 AK 9488) ने अचानक उनकी गाड़ी के सामने ब्रेक मारा। मजबूरी में दीपचंद ने गाड़ी रोकी, तभी चार लुटेरे बाहर निकले और कंटेनर में चढ़ गए। उन्होंने ड्राइवर के हाथ-पैर बांध दिए और बंदूक दिखाकर धमकाया।
ड्राइवर से मारपीट और धमकी
लुटेरों ने कहा, "शांत रहो, चिल्लाओ तो गोली मार देंगे।" इस दौरान ड्राइवर से मारपीट की गई और उनका मोबाइल भी छीन लिया गया।
माल की चोरी और फरार
रास्ते में अपराधियों ने दो बार कंटेनर रोका। कटर मशीन से गाड़ी की चद्दर काटी और अंदर रखा माल दूसरे कंटेनर में शिफ्ट कर दिया। दीपचंद के अनुसार, वह नहीं जान पाए कि कितनी सामग्री चोरी हुई।
CCTV में कैद हुआ सच
कंटेनर के मालिक ने CCTV फुटेज जांची, जिसमें लुटेरों की पूरी वारदात, ड्राइवर पर हमला और धमकी देना साफ दिखाई दे रहा है। एक आरोपी पिस्तौल दिखाते हुए कहता है, "शांत हो जा, आराम से बांध ले।"
पुलिस जांच
मुंगवानी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। GPS और CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश जारी है। ड्राइवर को मारपीट में चोटें आई हैं।