मुस्लिम से हिंदू बने शख्स के घर पर हमले में खुलासा, सीसीटीवी में दिख रहे युवक-युवती का सच आया सामने
Wednesday, Sep 25, 2024-12:30 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में मुस्लिम से हिन्दू बने एक व्यक्ति के घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की जिसमें यह खुलासा हुआ कि पीड़ित की पत्नी की बहन की लड़की मदद मांगे पहुंची थी पर दरवाजा नहीं खोलने पर यह प्रतीत हुआ कि हमला करने आए है।
आपको बता दे पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां पिछले दिनों हैदर मुस्लिम से हिन्दू बना और अपना नाम हरिनारायण रख लिया था जिसके बाद उनके घर पर हमले भी हुए थे। इसी कड़ी दो दिन पूर्व भी एक नाबालिग किशोरी और कुछ युवक पहुंचे थे और दीवार कूदने की कोशिश कर रहे थे और यह पूरा घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था और हरिनारायण ने इसकी शिकयत की थी जिसके बाद जांच में यह बात सामने आई की जो किशोरी कैद हुई है वह हरिनारायण की पत्नी की बहन की बेटी है जो मां से झगड़ा करने के बाद मौसी से मदद मांगने आई थी और देर रात का मामला था। इसलिए उसके साथ उसके दोस्त भी थे। दरवाजा नहीं खोला गया इसलिए दीवार कूदने की कोशिश भी की गई। पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए सभी को पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है।