अनाज मंडी में किसान की मेहनत की कमाई पर डाका,कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लाखों पर किया हाथ साफ

Monday, Nov 24, 2025-07:05 PM (IST)

खंडवा( मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा की पुरानी अनाज मंडी में दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जसवाड़ी के किसान अनिल पटेल खाद खरीदने के लिए मंडी पहुंचे थे लेकिन उनकी कार का शीशा तोड़कर 2 लाख 70 हजार रुपये लेकर चोर फरार हो गए।

कार का शीशा तोड़कर 2 लाख 70 हजार चोरी

 

PunjabKesari

अनिल पटेल को यह पैसा एक रिश्तेदार ने माता चौक स्थित बैंक से निकालकर दिया था।  जिसके बाद वह उधारी चुकाने के लिए राशि लेकर सीधे मंडी आए और अपनी कार मंडी परिसर में खड़ी कर खाद लेने चले गए।

इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कार का कांच तोड़ दिया और अंदर रखे दो लाख सत्तर हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक बदमाश गाड़ी से रुपए निकलकर भागते नजर आ रहा है।

पीड़ित किसान ने बताया कि यह रकम वे किसी व्यक्ति को देने के लिए साथ लेकर आए थे, लेकिन चोरों ने कुछ ही मिनटों में उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ एक सौ 112 भी पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया गया।

पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस वारदात के बाद मंडी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और व्यापारियों व किसानों में डर का माहौल बन गया है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News