MP: नवरात्रि के पहले दिन मैहर में भव्य दरबार, मां शारदा के जयकारों से गूंजा धाम"

Monday, Sep 22, 2025-09:54 AM (IST)

मैहर (सतना)। नवरात्रि के अवसर पर मां शारदा का दरबार सजकर भक्तों के स्वागत के लिए तैयार है। सतना जिले के मैहर स्थित मां शारदा देवी मंदिर देशभर में प्रसिद्ध शक्ति पीठों में से एक है। शारदीय नवरात्रि में यहां लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अनुमान है कि इस बार 10 से 15 लाख लोग मैहर आएंगे।

प्रशासन ने कसी कमर

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर और पूरे मेले क्षेत्र को हाई अलर्ट जोन माना गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस बल तैनात किया गया है। नगरपालिका की ओर से साफ-सफाई, पेयजल और रोशनी की व्यवस्था भी की गई है।

रेलवे ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 18 जोड़ी ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर अस्थायी ठहराव स्वीकृत किया है।

PunjabKesariमंदिर तक पहुंचने की राह

मां शारदा का मंदिर पहाड़ी पर लगभग 600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए 1080 सीढ़ियां बनाई गई हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 130 रुपये में रोपवे सेवा भी उपलब्ध है।

मंदिर का इतिहास और महत्व

माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना 6वीं शताब्दी में हुई थी। 1918 तक यह एक छोटा सा मंदिर था, जहां पहुंचना बेहद कठिन था। वर्ष 1951 में यहां सीढ़ियों का निर्माण हुआ और तभी से नवरात्रि में विशाल मेला लगने लगा।

यह मंदिर मां शारदा शक्ति पीठ के नाम से विख्यात है और देश का तीसरा प्रमुख शक्ति पीठ माना जाता है। मान्यता है कि यहां मां शारदा के चरणों में नारियल, चुनरी, सिंदूर और श्रृंगार का सामान चढ़ाने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News