बर्खास्त भाजपा MLA की याचिका पर पूरी हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Wednesday, Nov 06, 2019-02:48 PM (IST)

जबलपुर: तहसीलदार से मारपीट व बलवा के आरोपी पवई विधान सभा सीट से बर्खास्त भाजपा विधायक प्रह्लाद लोधी की याचिका पर आज जबलपुर हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने अपना फैसला फिलहाल पेंडिंग रखा है। जस्टिस वी पी एस चौहान की सिंगल बेंच ने सुनवाई पूरी की और फैसला सुरक्षित रखा है। 

PunjabKesari

बता दे कि, भोपाल की जिला अदालत की स्पेशल कोर्ट ने पवई से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी को सजा सुनाई थी। विधायक पर तहसीलदार आर के वर्मा से मारपीट के आरोप थे। हालांकि बाद में उन्हें ज़मानत भी मिल गई थी। दो साल की सजा के बाद उनकी विधानसभा से सदस्यता शून्य घोषित कर दी गई थी। लोधी ने भोपाल स्पेशल कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इसमें उन्होंने दो साल की सज़ा पर रोक लगाने की कोर्ट से अपील की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News