खेरागढ़ के अतरिया गांव में खौफनाक वारदात: सोते वक्त दंपति की निर्मम हत्या, गांव में दहशत

Friday, Oct 10, 2025-11:06 AM (IST)

खैरागढ़। (हेमंत पाल): जिले के अतरिया गांव से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार तड़के करीब 4 से 5 बजे के बीच एक दंपति की उनके ही घर में बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

सूचना पर गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesariसंदेही पड़ोसी गिरफ्तार हत्या के कारणों की जांच जारी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक दंपति के पड़ोसी भगवती गोंड (35) को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतकों के घर के ठीक सामने रहता था। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश और अन्य संभावित पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।

थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि संदेही से पूछताछ जारी है और हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश की जा रही है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।

दंपति की निर्मम हत्या के बाद अतरिया गांव में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि दोषियों को कठोर सजा मिले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

फिलहाल पुलिस मामले के हर पहलू की जांच में जुटी है और जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News