IAS वर्मा पर गिरी गाज! विवादित बयान पर फंसे, ब्राह्मण समाज की नाराज़गी के बीच सरकार ने जारी किया नोटिस

Thursday, Nov 27, 2025-10:12 AM (IST)

भोपाल। IAS संतोष कुमार वर्मा पर बड़ी कार्रवाई की शुरुआत ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद राज्य शासन ने सीनियर IAS और अजाक्स प्रांताध्यक्ष संतोष वर्मा को नोटिस जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने देर रात भेजे नोटिस में कहा है कि 23 नवंबर 2025 को भोपाल में हुए अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में वर्मा का बयान भारतीय प्रशासनिक सेवा की गरिमा के विपरीत, अनुशासनहीनता और गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

सर्विस रूल्स का उल्लंघन माना गया

नोटिस के मुताबिक वर्मा ने अखिल भारतीय सेवाएं (आचरण) नियम 1967 का उल्लंघन किया है। उनके इस व्यवहार को अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन एवं अपील नियम 1969 के अंतर्गत दंडनीय माना गया है। सरकार ने पूछा है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए।

7 दिन में जवाब देने का निर्देश

राज्य शासन ने IAS वर्मा से 7 दिनों में लिखित जवाब मांगा है। चेतावनी दी गई है कि यदि समय पर जवाब नहीं दिया गया तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी।

कैसा था विवादित बयान?

23 नवंबर को अंबेडकर मैदान, भोपाल में आयोजित अजाक्स अधिवेशन में वर्मा ने कहा था —

“एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण तब तक देना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता।” इस बयान के बाद ब्राह्मण समाज में उग्र विरोध, थानों में शिकायतें और सोशल मीडिया पर गहरा आक्रोश देखने को मिला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News