IAS संतोष वर्मा की टिप्प्णी पर डिप्टी सीएम ने भी जताया कड़ा एतराज, बोले- टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक और विभाजन पैदा करने वाली
Friday, Nov 28, 2025-12:02 AM (IST)
(भोपाल): IAS अधिकारी संतोष वर्मा के बयान से पूरे प्रदेश और देश में बवाल मचा है। आए दिन उनके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और विरोध किया जा रहा है। अब सरकार में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी संतोष वर्मा के बयान पर भड़क गए हैं। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने संतोष वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस प्रकार की सोच भारतीय संस्कृति और हमारी परंपराओं का भी अपमान करती हैं।

राजेंद्र शुक्ल ने संतोष वर्मा पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि एक आईएएस अधिकारी द्वारा बहन, बेटियों को लेकर की गई टिप्पणी अत्यंत आपत्तिजनक और अनावश्यक विभाजन पैदा करने वाली है। किसी भी समाज के बहन एवं बेटियों के विरुद्ध ऐसी टिप्पणी विकृत मानसिकता का परिलक्षण है। एक उच्च पद पर बैठे अधिकारी से ऐसे विचार न केवल सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाते हैं बल्कि प्रशासनिक गरिमा पर भी प्रश्न उठाते हैं।
शुक्ल ने आगे संतोष वर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की सोच भारतीय संस्कृति और हमारी परंपराओं का भी अपमान करती है। सभी वर्गों का सम्मान हमारी परंपरा का मूल है और किसी भी समुदाय विशेष को निशाना बनाकर की गई टिप्पणी स्वीकार करने को योग्य नहीं है ।

