रायसेन में करणी सेना की हुंकार! इंदल राणा बोले-समय आ गया है कि राजपूत समाज अपनी ताकत का एहसास कराए! आरक्षण पर बोली बड़ी बात!
Monday, Sep 15, 2025-04:22 PM (IST)

रायसेन(शिवलाल यादव): रायसेन में सड़कों पर करनी सेना ने एकजुट होकर हुंकार भरी। सिद्ध महाबली पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री राजपूत ठाकुर समाज करणी सेना की नगर में निकाली गई वाहन सम्मान रैली की भव्यता देखते ही बनती थी। आमसभा में प्रमुख मांग थी आर्थिक आधार पर आरक्षण की प्रक्रिया का सरलीकरण करने की।
इंदल सिंह राणा का जोशीला संबोधन रहा चर्चा का विषय
क्षत्रिय राजपूत ठाकुर समाज करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा ने करनी सेना के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि राजपूत समाज अपनी ताकत और गौरवशाली इतिहास का एहसास कराए। उन्होंने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हमारे हक अधिकार सरकारें छीन रही हैं ।
इस व्यवस्था को हर हाल में बदलना होगा। जिन लोगों ने हमारे पत्ते काटे हैं, अब उनकी भी पत्ते कटेगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिर्फ़ भाषणों से नहीं, ठोस एकजुटता से ही हमें हक़ और अधिकार मिलेगा।उन्होंने युवाओं को नशे से दूरी बनाए रखने की गुजारिश की। उन्होंने 15 अक्टूबर 2025 को भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय क्षत्रिय करनी सेना के कार्यक्रम में सामाजिक बंधुओं से बडी संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया । आगामी समय में रायसेन क्षेत्र में क्षत्रिय समाज का ही प्रतिनिधित्व करेगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के शीर्ष नेताओं से कहा सत्ता में 20 प्रतिशत भागीदारी क्षत्रिय राजपूत ठाकुर समाज की हो। पूरा क्षत्रिय राजपूत ठाकुर अधिकारों की लड़ाई अब सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगा। वक्ताओं ने ऐलान किया कि रायसेन में भी विशाल प्रदर्शन कर सरकार के सामने यह मांग मजबूती से रखी जाएगी।
कमजोर स्वर्ण वर्ग को मिलने वाले आरक्षण की प्रक्रिया को बताया जटिल
इंदल सिंह राणा, जिलाध्यक्ष रायसेन शुभम ठाकुर जैसे नेताओं ने आर्थिक रूप से कमजोर स्वर्ण वर्ग को मिलने वाले आरक्षण की मौजूदा प्रक्रिया को जटिल और गैर-न्यायपूर्ण बताते हुए सरलीकरण की मांग की। उन्होंने कहा गरीब तबकों तक इसका वास्तविक लाभ नहीं पहुंच पा रहा है।क्षत्रिय समाज की एकजुट ताकत ही हमारे संघर्ष की असली पहचान बन चुकी है।इस अवसर पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह सोलंकी, सुनील ठाकुर करमोदिया, तेज सिंह परिहार, धीरेंद्र सिंह,ठेकेदार मोहर सिंह ठाकुर ,प्रधुम्न सिंह तोमर सांची,बबलू ठाकुर ,दीपेंद्र सिंह कुशवाह राजावत,महेंद्र ठाकुर सहित राजपूत ठाकुर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
भव्य वाहन रैली का जगह-जगह हुआ फूल बरसाकर स्वागत
यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई महाबली पंचमुखी हनुमान मंदिर गोपालपुर पहुंची ।इसके बाद यह रैली आमसभा में तब्दील हो गई। इस वाहन रैली का जगह-जगह व्यापारियों और नागरिकों ने फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया।वहीं लोगों ने जेसीबी मशीनों पर खड़े होकर जमकर फूल बरसाए और स्वागत किया।