छात्रावास में रिश्वत का खेल! लोकायुक्त ने दबिश दी तो अधीक्षक के हाथ से फिसल गए नोट!
Thursday, Nov 06, 2025-05:06 PM (IST)
सीधी। (सूरज शुक्ला): जिले के सिहावल में रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम द्वारा छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ छात्रावास परिसर में ट्रैप की कार्रवाई की गई। लोकायुक्त टीम के निरीक्षक उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शिकायतकर्ता वशिष्ठ मुनि द्विवेदी, निवासी ग्राम टिकरी थाना मड़वास, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेवानिवृत्ति के पश्चात GPF की राशि निकालने के लिए अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास सिहावल क्रमांक 2 में पदस्थ अधीक्षक अशोक पांडे द्वारा ₹10,000 की रिश्वत की मांग की गई थी।
आज 6 नवंबर 2025, दिन गुरुवार, दोपहर लगभग 1:00 बजे जब शिकायतकर्ता अधीक्षक को राशि देने पहुंचा, तब वहां कुछ पत्रकार अधीक्षक का बयान दर्ज कर रहे थे। उनके सामने अधीक्षक ने पैसा नहीं लिया, लेकिन तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश दे दी।
इस पूरे मामले में लोकायुक्त निरीक्षक उपेंद्र द्विवेदी ने केवल मौखिक रूप से जानकारी दी और औपचारिक बयान देने से इनकार किया है। फिलहाल रेस्ट हाउस में कार्रवाई जारी है।

