वेयर हाउस में बड़ी लापरवाही उजागर, गरीबों का 5100 क्विंटल गेहूं घुन लगने से हुआ बर्बाद
Thursday, Oct 16, 2025-05:46 PM (IST)

उमरिया। गरीबों के पेट का अन्न, लापरवाही की भेंट चढ़ गया! जिले के गडरिया टोला स्थित वेयरहाउस में रखे 510 मीट्रिक टन यानी करीब 5100 क्विंटल गेहूं में घुन लग गया है। करोड़ों रुपये का यह गेहूं अब खराब होकर आटे में तब्दील हो चुका है, जिसमें कीड़े रेंगते मिले हैं।
मामला उस समय सामने आया जब खाद्य विभाग की जांच में पाया गया कि वेयरहाउस में रखे गेहूं का नियमित निरीक्षण नहीं किया गया, जिसके कारण लाखों की सरकारी अनाज बर्बाद हो गया। यह गेहूं गरीब हितग्राहियों के वितरण के लिए रखा गया था।
सूत्रों के मुताबिक, गडरिया टोला के इस वेयरहाउस का संचालन श्री दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी के नाम से किया जा रहा है, जिसका संचालन अशोक सिंह रघुवंशी और विकास बर्मन कर रहे हैं। वहीं जिले की नोडल अधिकारी लक्ष्मी मराबी पर भी निगरानी में लापरवाही के आरोप हैं।
कितना गेहूं हुआ बर्बाद:
5100 क्विंटल गेहूं (करीब ₹1.5 करोड़ मूल्य)
पिछले व चालू वर्ष का कुल भंडारण: 53,693 क्विंटल
जिला नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक संजय सिंह ने बताया कि कंपनी को तुरंत नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा,
“वेयरहाउस मैनेजर को मौके पर जाकर खराब गेहूं अलग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कंपनी के स्टोरेज चार्ज रोक दिए गए हैं।”
कड़ी कार्रवाई की तैयारी
प्रबंधन ने साफ कहा है कि नुकसान की पूरी वसूली ब्याज सहित कंपनी से की जाएगी, और अगर दोबारा ऐसी लापरवाही हुई तो कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।
सवाल यह उठता है कि...
जब शासन ने भंडारण की जिम्मेदारी निजी हाथों में सौंपी थी, तो निरीक्षण में की जवाबदेही कौन तय करेगा? गरीबों के लिए खरीदा गया अनाज अगर गोदामों में सड़ जाएगा — तो फिर ‘भूखमुक्त भारत’ का सपना कैसे पूरा होगा?