कुएं में गिरा मोबाइल, युवक ने खाली कर दिया पूरा पानी, फिर भी नहीं मिला फोन!
Thursday, Oct 09, 2025-01:38 PM (IST)

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में चंदेरी का यह मामला सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। फैजान नाम के एक युवक का मोबाइल गरमाई बावड़ी के कुएं में गिर गया, जिसमें उसके बिजनेस से जुड़े महत्वपूर्ण डेटा और यादें थीं।
फोन की कीमत थी ₹30,000, लेकिन उसके लिए उससे भी ज्यादा कीमती था ग्राहकों के कॉन्टैक्ट, ऑर्डर डिटेल्स और बिजनेस की जानकारी।
युवक ने किया ऐसा काम कि लोग देखते रह गए
रात से लेकर सुबह तक फैजान ने कुएं का पूरा पानी मोटर पंप से निकालवाया, लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर कोई इस नजारे को देखकर हैरान रह गया।
खुद भी कुएं में उतरकर ढूंढने की कोशिश
पहले तो फैजान खुद कुएं में उतरकर मोबाइल ढूंढने लगा, लेकिन पानी की गहराई और अंधेरे के कारण हाथ नहीं लगा। इसके बाद मोटर पंप और इंजन लगाकर पानी निकालना शुरू किया गया।
मोबाइल अभी भी गायब
सैकड़ों लीटर पानी निकालने के बाद भी कुआं पूरी तरह खाली नहीं हुआ और मोबाइल अभी तक नहीं मिला। फैजान का कहना है कि फोन से ज्यादा महत्वपूर्ण उसके बिजनेस से जुड़े ग्राहक और ऑर्डर डिटेल्स हैं।
युवक की मेहनत और हिम्मत देखने लायक है, लेकिन मोबाइल अभी भी रहस्य बना हुआ है।