Rain Alert: अगले 72 घंटे बरसेगा मानसून, दक्षिणी MP में हल्की बारिश के आसार..

Wednesday, Oct 08, 2025-10:03 AM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून अब धीमा पड़ चुका है। पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश का दौर थम गया है, लेकिन हल्की बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के दक्षिणी जिलों में अगले तीन दिन तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

 किन जिलों में होगी बारिश

8 अक्टूबर: हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी

9 अक्टूबर: छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट

10 अक्टूबर: छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडौरी

इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।

 शरद ऋतु की दस्तक

राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में मौसम बदलने लगा है। भोपाल का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अक्टूबर की शुरुआत में अब तक का सबसे कम है। दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी और दिन-रात के तापमान में अंतर भी बढ़ेगा।

 कमजोर पड़ा पश्चिमी विक्षोभ

पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर पड़ गया है। इसलिए प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। दिन में धूप तेज रहेगी, जबकि सुबह-शाम हल्की ठंडक महसूस होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम पारे में और गिरावट होगी और धीरे-धीरे सर्दी दस्तक देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News