पंजाब केसरी पर मप्र कांग्रेस के प्रभारी बोले- दलबदलुओं को किसी कीमत पर नहीं होगी पार्टी में वापसी

5/20/2024 7:07:29 PM

भोपाल (विनीत पाठक): मध्यप्रदेश कांग्रेस में लोकसभा चुनावों के पहले ही चिंतन और मंथन का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान मप्र कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने पंजाब केसरी से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह बीजेपी ने चुनाव लड़ा, जो निम्न स्तर की बातें की, ED, सीबीआई, प्रशासन का खुल कर दुरुपयोग किया है। उससे ये तय है कि इस बार बीजेपी घबराई हुई है।

भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी भितरघाती, दलबदलू हैं उन्हें किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेगी। जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशियों ने बैठक में बताया कि उनका कैसा लोकसभा में एक्सपीरियंस रहा, नेताओं ने जानकारी दी कि भाजपा के कार्यकर्ता बनकर चुनाव आयोग ने काम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News