घर-घर घुस रहा खौफनाक बंदर! धमधा ब्लॉक के नंदेनी गांव में दहशत का माहौल, कई लोग घायल
Wednesday, Oct 15, 2025-05:21 PM (IST)

दुर्ग। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले के धमधा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम नंदेनी में इन दिनों एक बंदर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बीते दो दिनों से यह बंदर लगातार गांव के लोगों पर हमला कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
हमले में अब तक तीन लोग घायल हो चुके हैं
शांति बाई मारकंडेय, उम्र 55 वर्ष, पति भादुल मारकंडेय, गजानंद धनकर, उम्र 50 वर्ष, पिता मुकुंद धनकर ,महेंद्र घृतलहरे, उम्र 3 वर्ष, पिता विनोद घृतलहरे ,सभी निवासी ग्राम नंदेनी हैं।
हमले में घायल लोगों का इलाज जारी है। सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। वहीं वन विभाग को भी सूचित किया गया है, लेकिन अब तक बंदर को पकड़ नहीं पाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बंदर अचानक घरों में घुस जाता है और बच्चों को डराता है। लोगों में इस बात को लेकर डर बना हुआ है कि कहीं वह फिर से हमला न कर दे।
वन विभाग की टीम के अनुसार, जल्द ही पिंजरा लगाकर बंदर को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में भय और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।