बड़वाह में हथियारों के साथ महिला सहित पांच तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 12 पिस्टल बरामद
Wednesday, Jul 31, 2024-10:55 AM (IST)
खरगोन। (वाजिद खान): मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। जिसके तहत बड़वाह पुलिस को भारी मात्रा में अवैध हथियार पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक दर्जन अवैध हथियारों के साथ 25 जिंदा कारतूस जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में 4 पुरुषों सहित एक महिला भी शामिल है आरोपी ग्वालियर और बड़वानी जिले के पलसूद का बताए जा रहा हैं।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों के बड़े गिरोह से तार जुड़े हो सकते हैं। एसपी धर्मराज मीणा ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक टीम बनाकर एक चार पहिया आर्टिका वाहन को रोका गया जिसमें 4 पुरुष सहित एक महिला सवार थी उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 12 अवैध फायर आर्म्स व 25 नग जिंदा कारतूस जब्त किए हैं, जिनको गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।