खरगोन में पकड़ी गई 75 लाख रुपए की गांजे की खेती ,620 पौधे जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

Friday, Oct 18, 2024-12:00 PM (IST)

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने आदिवासी इलाके में पहाड़ों और तालाबों से घिरे नो मोबाइल नेटवर्क जोन में अवैध गांजा की खेती पकड़ी है। आपको बता दें की यहां पर पुलिस ने 14 क्विंटल 20 किलो वजन के 620 गांजे के पौधे जब्त किए हैं। जिनकी कीमत 75 लाख रुपए बताई जा रही है, बिस्टान थाना क्षेत्र के सालई कुंडी फालिया में श्याम लाल के खेत में पुलिस ने दबिश दी थी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

PunjabKesariखेत में कपास की फसल के बीच हाईटेक तरीके से गांजे की फसल में सिंचाई हो रही थी। यहां पर लगभग दो एकड़ में खेती हो रही थी, पिकअप वाहन से गंजा भरकर बिस्टान थाने लाया गया और गुरुवार की शाम को खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने खेत पर बने एक घर से एक आरोपी को पकड़ा है इस मामले में पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News