स्पा सेंटर पर जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश, पुलिस के आते ही मची अफरा-तफरी, संचालिका समेत 3 गिरफ्तार
Saturday, Nov 22, 2025-07:56 PM (IST)
दुर्ग : छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार को दुर्ग जिला के भिलाई शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने जुनवानी रोड स्थित लविश फैमिली स्पा एंड सैलून और ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून पर छापा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दुर्ग जयंती नगर निवासी 36 वर्षीय स्पा संचालिका अहिल्या सागरवंशी और भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी 29 वर्षीय अकुश ईखार को संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर वैधानिक कारर्वाई की गई है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि अमन ढाबा क्षेत्र के इन दोनों स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां से तीन व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि ऐसे अवैध गतिविधियों पर सख्त कारर्वाई जारी रहेगी।

